सरकार की योजनाओं को घर घर जा कर बताए- राहुल श्रीवास्तव

0
258

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)- सोमवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता और भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पाण्डेय के निर्देश पर युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं की बैठक लिया गया जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के सोसल मीडिया प्रमुख व सभासद राहुल श्रीवास्तव को चुर्क मण्डल की जिम्मेदारी दी गई। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पे पुष्प चढ़ा कर बैठक को प्रारंभ किया गया । जिसके बाद राहुल ने बैठक में मण्डल के सभी पदाधिकारियो को भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सभी पदाधिकारी को सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुचाने के लिए कहा। राहुल ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया।इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने कोविड-19 के दौरान देश भर में मुफ्त में हुए वैक्सीनेशन, डिजिटल क्रांति, तमाम परिवारों को पक्का घर, खुले में शौच से निजात के लिए किए गए प्रयास, उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, गरीब व कमजोर तबके के लिए मुफ्त राशन योजना, आयुष्मान योजना, जनऔषधि केंद्रों की शुरुआत, एक रुपये में सैनिटरी पैड, एयरपोर्ट जैसे भव्य रेलवे स्टेशन आदि का विस्तार का जिक्र किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा के आशीष कुमार विश्वकर्मा ने किया और संचालन मण्डल महामंत्री अजय पाण्डेय ने किया वही आशीष और अजय ने कहा कि हम सभी युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता भाजपा को 2024 में भारी मतों से विजयी बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को घर घर बताएंगे।।
इस मौके मण्डल उपाध्यक्ष विवेक सिंह , शत्रुध्न बिन्द,मण्डल मंत्री आनंद मद्देशिया, विवेक पाण्डेय, अंकित पटेल, गिरजाशंकर, अमित विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here