अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी -खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं प्रलोभन मुक्त रूप से संपन्न कराए जाने के लिए फ्लाइंग एवं स्टैटिक टीम का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने विस्तारपूर्वक उड़नदस्ता टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं प्रलोभन मुक्त रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रत्येक नगरीय निकाय में एक-एक उड़नदस्ता एवं 03-03 स्टेटिक सर्विलांस टीम लगाई गई। सभी टीम में चार सदस्य है, जिसमें कि एक मजिस्ट्रेट, एक उपनिरीक्षक एवं दो पुलिसकर्मी होंगे। सभी टीमें 08 08 घंटे के अंतराल पर 24 घंटे सक्रिय रहेंगी।बैठक में मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता अशोक सिंह के अनुपस्थित होने पर डीएम ने नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिए कि एसडीएम अपने तहसील क्षेत्रों में प्रिंटिंग प्रेसो पर छापामार कार्रवाई करते हुए पोस्टर, बैनर इत्यादि प्रचार सामग्री की जांच करे तथा यह सुनिश्चित कराएं कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार ही प्रचार सामग्री छापे। यदि प्रिंटिंग प्रेस संचालक चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। एडीएम संजय कुमार सिंह ने संबंधित टीम के सदस्यों व प्रभारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने पर पूरा अंकुश लगाना होगा। चेकिंग की करवाई जाएगी वीडियो रिकार्डिंग वोट के लिए नगद धनराशि, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण व रिश्वत देने से प्रत्याशियों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न होने से जुड़ी घटनाओं पर पैनी दृष्टि निगाह रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि चेकिंग की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी।