Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandचिकित्सकों की टीमों ने गांवों में घर-घर पहुंच किया मरीजों का उपचार

चिकित्सकों की टीमों ने गांवों में घर-घर पहुंच किया मरीजों का उपचार

Teams of doctors reach patients in villages to treat patients

अवधनामा संवाददाता

देवबंद : (Deoband) मेडिकल कॉलेजों की चिकित्सकों की अलग अलग टीमों ने सोमवार को भी गांवों में पहुंच ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण करने के साथ ही मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।
विधायक बृजेश सिंह के आह्वान पर आईआईएचटी पैरामेडिकल कालेज, जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज और देवबंद यूनानी मेडिकल कालेज की चिकित्सकों की टीमों ने गांव चौदांहेडी, खुदाबख्शपुर, माजरा, ऊंचा गांव और रामूपुर आदि गांवों में घर-घर जाकर रोगियों का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी। विधायक बृजेश सिंह ने गांव में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तीनों मेडिकल कालेज प्रबंधन की प्रशंसा की और बताया कि प्रतिदिन पांच से छह गांव में टीमें भेजी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंच रोगियों को मेडिकल किट वितरित की जा रही है। इतना ही नहीं गांवों में संक्रमण से बचाव को सैनिटाइजेशन कार्य भी कराया जा रहा है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular