अवधनामा संवाददाता
देवबंद : (Deoband) मेडिकल कॉलेजों की चिकित्सकों की अलग अलग टीमों ने सोमवार को भी गांवों में पहुंच ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण करने के साथ ही मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।
विधायक बृजेश सिंह के आह्वान पर आईआईएचटी पैरामेडिकल कालेज, जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज और देवबंद यूनानी मेडिकल कालेज की चिकित्सकों की टीमों ने गांव चौदांहेडी, खुदाबख्शपुर, माजरा, ऊंचा गांव और रामूपुर आदि गांवों में घर-घर जाकर रोगियों का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी। विधायक बृजेश सिंह ने गांव में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तीनों मेडिकल कालेज प्रबंधन की प्रशंसा की और बताया कि प्रतिदिन पांच से छह गांव में टीमें भेजी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंच रोगियों को मेडिकल किट वितरित की जा रही है। इतना ही नहीं गांवों में संक्रमण से बचाव को सैनिटाइजेशन कार्य भी कराया जा रहा है। जिसमें भाजपा कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं