Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeवीरभूमि महाविद्यालय की टीमों का खेलकूद प्रतियोगिता में रहा दबदबा

वीरभूमि महाविद्यालय की टीमों का खेलकूद प्रतियोगिता में रहा दबदबा

युवा भारत योजना के तहत वीरभूमि महाविद्यालय में आयोजित की गई विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता

महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नाकोत्तर माहविद्यालय में मेरा युवा भारत योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयेजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के तमाम महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया। प्रतियोगि में कबड्डी, खोखो, दौड़ सहित तमाम खेलों के आयोजन किए गए। कबड्डी व खोखो प्रतियोगिता में वीरभूमि महाविद्यालय की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को खेल मंत्रालय की तरफ से प्रमाण पत्र ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता में वीरभूमि के कप्तान अभय प्रताप सिंह की टीम अव्वल रही, जबकि रामश्री महाविद्यालय टीम की उपविजेता रही जिसके कप्तान भूपेंद्र सिंह रहे। महिला वर्ग की खोखो प्रतियोगिता में वीरभूमि महाविद्यालय की टीम कप्तान रिया व अन्य खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। उप विजेता टीम मां चंद्रिका महाविद्यालय की रही, जिसकी कप्तान छाया रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सुमित कुमार प्रथम, सिद्धांत द्वितीय रहे और बालिका वर्ग में योगिता प्रथम और आरती द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में नितेश यादव प्रथम, दिलीप द्वितीय तथा राम विवेक प्रसाद तृतीय स्थान रहे। बालिका वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में रिया ने पहला, कशिश द्विवेदी दूसरा जबकि अंजू को तीसरे स्थान पर संतुष्ट करना पड़ा।

प्रतियोगिता के अंत में खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन कोच डॉ. संतोष पांडे व डॉ. प्रदीप कुमार ने अहम भूमिका निभाते हुए खेलों को निष्पक्ष तरीके के साथ समाप्त कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. डीके खरे, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. शैतान सिंह, डॉ. महेंद्र सिंह, राम बिहारी पांडे, शैलेश तिवारी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थिति रहा। कार्यक्रम समापन में मेरा युवा भारत के एमटीएस नवल किशोर अहिरवार एवं सहयोगी रवि अवस्थी ने समस्त महाविद्यालय एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular