एस.एन.वर्मा
मो.7084669136
आईपीएल जो रोमांच को लेकर बहुत अकर्षक क्रिकेट लीग बन गया है। यह दुनिया का सबसे लोेकप्रिय और अमीर लीग बन गया है। बीस ओवर के खेल में बल्लेबाज, बालर फिल्डर को अपना करिश्मा दिखाना पड़ता है। इस समय आइपीएल का प्रन्द्रहवा सीजन अन्त की ओर बढ़ रहा है। आठ मई तक खेले गये मुकाबले के आधार पर प्लेआफ में जगह बनाने वाली चार टीमों का चुनाव होगा।
इस लीग के बाद भारतीय टीम जून में साउथ अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 सिरीज और आयरलैन्ड के साथ दो मैचो की टी-20 सिरीज खेलेगी। जुलाई में टीम इन्डिया इन्गलैड में तीन टी-20 मैचों की सिरीज खेलेगी। इन्ही सीरीजों के आधार पर वर्ल्डकप टी-20 सिरीज के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को इतने कम समय में आंक पाना बड़ा मुशकिल होगा। क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी पहली गंेद पर शून्य पर आउट हो जाता है पर अगले मैच में शतक जड़ देता है। यही क्रिकेट का रोमांच है। वैसे फार्म तो आता जाता रहता है असल में खिलाड़ियों का क्लास देखा जाता है जिसे स्थायी बना रहना चाहिये।
इस आईपीएल में भारतीय टीम के कई दिग्गज खराब फार्म से जूझ रहे है इसका यह मतलब नहीं के वे चुक गये है। कहा गया है न क्रिकेट का यही रोमांच है।
वर्तमान में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषम पन्त, ईशान किशन जो इस आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी है, जरूप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर, अवेश खान, वेकटेश अय्यर, रवीन्द्र जोडेजा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज अपने योग्यता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। कुछ ने शुरूआत अच्छी की पर उसको जारी नही रख सके। नौ तारीख का कोलकता राइडर्सओ मुम्बई इन्डिपन्स के बीच हुये मैच मे जसप्रीत बुमरा ने चार ओवर में 10 रन दिये 18 डाट बाल फेके, और 5 विकेट लिये जो उनके काबलियत के अनुरूप है पर सवाल वही निरन्तरता का है।
खिलाड़ियों को उनके आईपीएल के प्रदर्शन का आधार बनाकर टीम इन्डिया में जगह दी जाती है। कई पुराने खिलाड़ियों के बाहर का रास्ता दिखना पड़ता है। मुशकिल यह है इस समय जो पहले के दिग्गज खिलाड़ी फ्लाप चल रहे है उन्हें उनके कद के लिहाज से नज़रन्दाज कर पाना मुश्किल है। चयनकर्ताओं के लिये सबसे बड़ी उलझन होगी। क्योकि इस सीरीज को आधार मान कर उनको छोड़ देना ठीक नहीं होगा। दिग्गज खिलाडी कई रिकार्ड बनाने वाले महान खिलाड़ी विराट कोहली का वर्तमान फार्म देखकर इस सीरीज में उनके द्वारा बनाये गये रनो को देख कर आश्चर्य भी होता है और दुख भी होता है। भारतीय टीम के लिये यह गम्भीर चिन्ता का विषय भी है। कभी एक सीजन में इस खिलाडी ने सबसे जादा रन और शतक का रिकार्ड बनाया है इस सीजन में तीन बार शून्य या आउट होने का रिकार्ड बनाया है। राहुल भी तीन बार शून्य पर हाउट हुये है पर दो शतक भी उनके नाम है।
मौजूदा समय में टीम इन्डिया के कई छोड़े गये खिलाडियों ने अपना आकर्षण पेश किया है। जिसमें पहला नाम 37 साल के वीकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कान्त आता है। इस सीरीज में उनका बल्ला धूम धड़का मचाये हुये है। अपने टीम के लिये धोनी की तरह आला फिनिशर का काम कर रहे है। इनके खेल को देख भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक को टीम इन्डिया मे जगह देने पर जो़र दिया है। बालरो में गेदबाज उमेश यादव, जो तेज गेदबाज है, स्पिनर याजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव का नाम भी इसी कड़ी में लिया जा रहा है। कुलदीप और चहल टीम इन्डिया के हिस्सा भी रहे है। इस समय चहल टाप पर है और कुलदीप तीसरे पायदान पर है।
नये चेहरों में तेज गंेदबाज इमरान मलिक 157 कि.मी. प्रति घन्टे के हिसाब से बाल फेक लोगों के आकर्षण और चर्चा के केन्द्र बने हुये है। गेदबाज अर्शदीप सिंह विकेट तो जादा नहीं लिये है पर डेथ आवर में बल्लेबाजों को बांध कर रखने के लिये लोगों में चार्चित है।
फिलहाल इतने खिलाड़ियों के बीच, नये और पुराने, परफार्मेन्स के आधार पर चयनकर्ताओं के सामने खिलाड़ियों के चुनने में काफी दबाव रहेगा। अनुभवों का अपना अलग योगदान होता है। इस समय जानकारों में यही चर्चा है कि इस आईपीएल से किस किस नये खिलाड़ी का सितारा चमकेगा। और किस किस पुराने खिलाड़ी का सितारा अस्त होगा। मेरी ओर से खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं को शुभ कामनायें। सफलता आपके पांव चूमे।