बेसिक शिक्षकों ने विद्यालयों की पेयरिंग/मर्जिंग सहित 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रांतीय मंत्री व जिलाध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर विशाल धरना प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा।शिक्षकों की 10 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन (OPS)से आच्छादित किया जाए, परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग/मर्जर की प्रक्रिया रोकने,प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवम् तैनाती, राज्य कर्मचारियों की भाँति कैशलेस चिकित्सा,छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार शिक्षकों को रुपए 10 लाख की सामूहिक बीमा का लाभ प्रदान करने,प्रोन्नति वेतनमान,राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश,प्रतिकर अवकाश,अध्ययन अवकाश अनुमन्य करने,विद्यालयों में ग्रीष्मकाल में शिक्षण की अवधि प्रातः 07:30 से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित करने,शिक्षकों को बी० एल०ओ०ड्यूटी से मुक्त करने, आकांक्षी जिलों में कार्यरत शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवम् मृतक बेसिक शिक्षकों के ऐसे आश्रित जो बी० एड० एवम् टी०ई०टी०उत्तीर्ण हैं को शिक्षक के पद पर नियुक्ति देकर सेवारत विशिष्ट बी०टी०सी०प्रशिक्षण कराया जाये।विनोद यादव ने धरने को संबोधित करते हुए विद्यालयों का मर्जर/पेयरिंग किया जाना नौनिहालों के भविष्य के साथ धोख़ा है,हम संगठन के माध्यम से सरकार से मांग करते हैं कि इस आदेश को छात्रहित में तत्काल वापस ले।शिक्षकों से कहा कि विद्यालयों के मर्जर/ पेयरिंग से संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति,ग्राम प्रधान एवम् अभिभावकों से सहमति एवम् असहमति से संबंधित कार्य आप लोग न करें,अधिकारी स्वयं जाकर मर्जर की सहमति और असहमति प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों से कहा कि आप पूर्ण मनोयोग से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए छात्र नामांकन बढ़ाने का प्रयास करें और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें आपके हकों के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष करेगा।इस अवसर पर ब्लॉक संयुक्त मंत्री भर्थना कवि सत्यदेव सिंह आजाद की पुस्तक “शब्द रचना” का विमोचन जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने किया।धरने को ब्रजेश यादव,उपेन्द्र कुमार वर्मा,राज़दा खातून,विपिन मिश्रा, संजू शंखवार,राकेश यादव,रामविलास यादव,प्रद्युम्न यादव,जितेन्द्र यादव,रविंद्र सिंह,संजीव कुमार,दीपक कनौजिया,यशवीर सिंह ने भी संबोधित किया।धरने में प्रमुख रूप से जिलामंत्री अजय तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अफताब हुसैन,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी,रवि त्रिपाठी,मंजू भदौरिया,जौली शाक्य, महिला सह संयोजक शाषिप्रभा,राधा यादव,संगठन मंत्री के.पी.शाक्य,अमित त्रिपाठी,ब्लॉक मंत्रीमानवेंद्र गोयल,योगेंद्र यादव,दीपक कनौजिया,सत्य देव सिंह आज़ाद,तहसील प्रमुख अमर यादव, नीरज यादव,ईश्वर नारायण,शिववीर सिंह कुशवाहा,सुनील कश्यप,संघर्ष समिति अध्यक्ष जितेन्द्र कश्यप,विजयपाल, नितिन वर्मा,ऋषभ यादव,आभा पुरवार, आरती सिंह, प्रीती गुप्ता,अनुज यादव, कौशलेंद्र यादव,औसान यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।धरने का संचालन जिला प्रचार मंत्री राम सजीवन ने किया।