ऑनलाइन हाजिरी एवं डिजिटलाइजेशन का शिक्षकों ने किया विरोध

0
134

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया

कुशीनगर। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राधीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति एवं पंजीकाओं के डिजिटलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि बिना संसाधन दिए ऑनलाइन उपस्थिति एवं पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन किए जाने के लिए अधिकारियों द्वारा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही कार्यवाई का धमकी दी जा रही है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। इसके लिए एक मार्च से पांच मार्च तक शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। इसके बाद ग्यारह मार्च को जिला बेसिक शिक्षाधिकार कार्यालय पर धरना देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here