जलालपुर अम्बेडकरनगर जलालपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाऊंकुआं में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत रही स्व0 रेखा कुमारी के आवास पहुंच कर परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने अहेतुक धनराशि सौंपते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। भाऊ कुआं निवासी रेखा कुमारी का विगत 19 दिसम्बर को निधन हो गया था। वह कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित थी। शिक्षा मित्र के आवास पर पहुंच कर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को अहेतुक धनराशि एक लाख 66 हजार 800रूपए सौंपते हुए सांत्वना दी। उक्त अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजेश यादव,ब्लॉक कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलकमा,नोडल शिक्षक निशात अहमद संजय सिंह,एस आर जी श्वेता सिंह,सत्य प्रकाश गुप्ता,अनीस अहमद,किरन चौधरी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद,सुमन सिंह, रज़ा हैदर, अनीता देवी, अर्चना, प्रतिमा, सीमा सिंह, अखिलेश तिवारी, गीता वर्मा,इंद्रकला गौतम, अर्चना सिंह, सतेंद्र कुमार आजाद आलोक यादव, जमाल अख्तर, शोभा राम अखंड सिंह सच्चिदानंद आदि मौजूद रहे।
कार्यरत शिक्षामित्र की मौत पर शिक्षकों ने दी अहेतुक राशि
Also read