स्काउट प्रशिक्षण में सफलता पर शिक्षक राजीव जैन सम्मानित

0
153

Teacher Rajiv Jain honored for success in scout training

अवधनामा संवाददाता

मध्य प्रदेश में मिला सम्मान, शिक्षा क्षेत्र के लोगों ने जताया हर्ष

देवबंद(Deoband) : उच्च प्राथमिक विद्यालय लालवाला के सहायक अध्यापक राजीव कुमार जैन को मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया है।

अध्यापक राजीव जैन ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण में असिस्टेंट लीडर कोर्स (स्काउट) में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ सहायक लीडर ट्रेनर राजपाल सिंह पुंडीर ने राजीव कुमार को राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त  ऑनरेबल चार्ज प्रमाण पत्र एवं नेकलेस पहनाकर सम्मानित किया। प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राजेंद्र सिंह हंसपाल, प्रादेशिक गाइड कमिश्नर ललिता प्रदीप, वंदना तिवारी, डाइट प्राचार्य राज सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर अंबरीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी डा. प्रभात कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नागल प्रमोद शर्मा,  आयुक्त सतीश कौशिक और सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मयंक शर्मा , उर्दू अध्यापक सय्यद वजाहत शाह ,अब्दुल्लाह उस्मानी ,खुर्शीद अहमद ,शाह फैसल मसूदी,मंसर अज़ीम ,प्रदीप शर्मा ,नजम अहमद ,मुहम्मद असद  आदि ने हर्ष जताते हुए राजीव जैन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here