शिक्षक नेताओं ने डीएम-एसपी से की मुलाकात

0
135

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध-अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन व महामंत्री शकुंतला कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी के.एन.पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय से शिष्टाचार मुलाकात कर नववर्ष की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों व छात्रों को होने बाली समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर अधिकारियों ने तुरंत समाधान किया। आश्वासन दिया कि संगठन किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अवगत कराएं जिससे उसका तुरन्त निदान किया जा सके। इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी, विनय ताम्रकार, अरुण निरंजन, प्रशांत राजपूत, परशुराम निरंजन, विनय रजक, इन्दर सिंह पटेल, अरविंद राजपूत, संतोष निरंजन, राममिलन रजक, मनीष खरे, गौरीशंकर सेन, पंकज जैन, देवेंद्र कुशवाहा, अरविंद सिंह, दिवाकर शुक्ला, अवधेश कुशवाहा, सुरेश निरंजन, लक्ष्मी नारायण, विकास राजपूत, ललित निरंजन, अभिषेक राजपूत, भागचन्द कुशवाहा, अशोक सिंह, दिलीप सेन, भूपेंद्र निरंजन आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here