अवधनामा संवाददाता
रुदौली-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र रुदौली अंतर्गत के प्राथमिक विद्यालय गुलचप्पा का एसडीएम रुदौली ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।जिसमें एक सहायक अध्यापिका नदारत मिली।एसडीएम स्वप्निल यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में गंदगी पाया गया।जिसे सफाई कराने के लिए प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया। एक अध्यापिका अनुपस्थिति मिली उसके लिए पत्राचार किया जा रहा है। वही अनुपस्थित सहायक अध्यापिका के बाबत जब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरन यादव से बात की गई तो वो अनुपस्थित की बात सुनते ही भड़क गई।उन्होंने एसडीएम के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा वे हमसे कोई पत्रावली तक नही मांगे।ऐसे कैसे वे अनुपस्थिति की बात कह सकते है।आप हमारे बीईओ से बात करें।वे आपको बताएंगे कि एक सहायक अध्यापिका प्रसूति अवकाश पर है और दूसरी सीएल अवकाश पर है।इस बाबत जब बीईओ राम शंकर से जानकारी हेतु उनके सीयूजी न0 पर सम्पर्क किया गया तो घंटी बजती रही लेकिन फोन नही उठ सका।बताते चले कि रुदौली शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में शासन के लाख प्रयास के बावजूद शिक्षण व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है।