फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

0
212

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बन कर नौकरी करने वाले को बिन्द्रा बाजार से दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार, विकास खंड ठेकमा के खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार तिवारी ने 21 जुलाई 2022 को स्थानीय पर शिकायत किया कि कि धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया तो प्रकाश मे आया कि आरोपी कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी स्थायी पता ग्राम मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया हालपता में जीडी 235 त्रिवेणीपुरम झूसी प्रयागराज, धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है। गुरूवार को उ0नि0 विजय नरायण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी स्थायी पता ग्राम मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया हालपता में जीडी 235 त्रिवेणीपुरम झूसी प्रयागराज को बिन्द्रा बाजार से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. विजय नरायण सिंह व का0 धीरज त्रिपाठी शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here