अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। 86 यूपी बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक शिविर के दूसरे दिन आज एनसीसी कैडेट्स ने स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई विषय पर विशेष कक्षा के साथ सेना के विभिन्न आयामों एवं अन्य क्रियाकलापों को प्रशिक्षण लिया।
डैलमोण्ड इन्टरनेशनल स्कूल, फतेहपुर छुटमलपुर में आयोजित शिविर में कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल आरके चौहान ने कैडेटों का आहवान किया कि वह कैम्प के दौरान सिखाई जा रही गतिविधियों को पूर्ण मनोयोग से सीखे तथा व्यक्तिव्व के विकास के विषय में चलाई जा रही कक्षाओं से पूरा लाभ उठाए। कैम्प में फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आए डाक्टर मोहम्मद हारिस ने कैडेट्स को तम्बाकू व नशीली दवाओं के सेवन के दुष्प्रभाव व उनसे बचने की तकनीक के विषय में बताया। कैम्प एडजुडेण्ट मेजर ब्रहमपाल सिंह, मेजर सुभाष चन्द सागर, कैप्टन गौरव मिश्रा, केयर टेकर अकित राणा, अनुज मलिक ने भी कैडेटों को विशेष विषयों से सम्बन्धित जानकारी दी। कैम्प एडजुडेण्ट मेजर ब्रहमपाल सिंह ने बताया कि आगामी दिवसों में कैडेट्स फायरिंग के अभ्यास के साथ-साथ मैप रीडिंग सहित सभी सैन्य व असैन्य विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगे। इस दौरान सूबेदार दुर्गा सिंह, गुरमेल सिंह, सुखवीर सिंह, हवलदार भूपेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रताप सिंह तथा हवलदार कुलदीप सिंह का योगदान रहा।