टाटा मोटर्स ने एवेरा को 2000 एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिक वाहन देने का ऑर्डर हासिल किया

0
72

 

मुंबई परिवहन के स्थायी साधनों को अपनाने की दिशा में तेजी लाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाकर, भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रैंड, टाटा मोटर्स ने आज एवेरा के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। एवेरा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सबसे पहले शुरू किया गया एकमात्र इलेक्ट्रिकल वाहन का राइड प्लेटफॉर्म है। टाटा मोटर्स इस अनुबंध के तहत एवेरा को 2000 एक्सप्रेस टी इलेक्ट्रिकल वाहनों की डिलीवरी करेगा। यह वाहन टाटा मोटर्स के मौजूदा ईवी बेड़े में एवेरा के वाहनों का अतिरिक्‍त संकलन हैं।

 

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने कहा, एक्सप्रेस-टी ईवी सेडान के साथ हमने बेड़े में अपना खास मुकाम बनाया है। यह देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के प्रमुख एग्रीग्रेटर्स के साथ स्वच्छ पर्यावरण का माहौल बनाने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं। एवरा हमारे साथ लंबे समय से जुड़ी हुई है। हमें इस सहयोग को और मजबूत करने में काफी खुशी हो रही है। हमने एवेरा को 2000 ईवी प्रदान करने के लिए उनके साथ समझौता किया है। एक्‍स-प्रेस टी ईवी बेहतर सुरक्षा, फास्‍ट चार्जिंग समाधान, प्रीमियम इंटीरियर थीम के अलावा किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस देती है। हमें एवरा के साथ अपना सहयोग जारी रखने की उम्‍मीद है और हम अपने उपभोक्ताओं को मोबिलिटी के सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प देने के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

 

एवेरा की पैरंट कंपनी प्रकृति ई-मोबिलिटी के सह-संस्थापक और सीईओ श्री निमिष त्रिवेदी ने कहा, हम टाटा मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा कर काफी खुश हैं। यह साझेदारी भारत सरकार के नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलटी मिशन प्लान से जुड़ी है। इससे इकोफ्रेंडली और प्रभावी, आरामदायक और स्थायी मोबाइल सोल्यूशंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता नजर आती है। टाटा मोटर्स ईवी के इस बेड़े के साथ, हम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एयरपोर्ट सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इससे हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे। हम शुरू से लेकर अंत तक एक इकोसिस्टम बनाने के लिए दूसरे शहरों में भी तेजी से ई-वाहनों का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। टाटा मोटर्स के साथ हमारे इस सहयोगी रवैये से हम अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाते रहेंगे। हम उपभोक्ताओं को देश भर में सुरक्षित ढंग से सुरक्षित मोबिलिटी सोल्यूशंस का नेटवर्क तक पहुंच की इजाजत दे रहे हैं। हम इसी तरह की कई और रणनीतिक साझीदारियों से अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े की इंडस्ट्री को नया आकार देने के मामले में नेतृत्व करना जारी रखेंगे।” 

 

जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने एक्सप्रेस ब्रैंड को लॉन्च किया। यह खासतौर से हमारे बेड़े के उपभोक्ताओं के लिए है। एक्सप्रेस-टी ईवी इस ब्रैंड का पहला वाहन है। एक्सप्रेस टी-इलेक्ट्रिक सेडान 213 किमी और 165 किमी के 2 रेंज के विकल्पों में आती है (यह टेस्ट की स्थिति के अनुसार एआरएआई की सर्टिफाइड रेंज है।) यह 21.5 किलोवॉट और 16.5 किलोवॉट के उच्च ऊर्जा घनत्व से लैस होती है। इसमे 90 मिनट और 110 मिनट में क्रमश: 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये तेजी से चार्ज करने के साथ किसी भी 15 ए प्लग पॉइंट के चार्जर से सामान्य तौर पर चार्ज किया जा सकता है, जो आसानी से उपलब्ध और काफी सुविधाजनक होता है। यह अलग-अलग वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड मानकों के रूप में जीरो टेलपाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी के साथ मिलता है। कार के अंदरूनी हिस्से में प्रीमियम ब्लैक थीम के साथ इसके केबिन और बाहरी भाग में स्टैंडर्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक ब्लू एसेंट दिया गया है। यह इसे टाटा की दूसरी कारों से अलग लुक देता है।

 

टाटा मोटर्स अपने महत्‍वपूर्ण प्रयासों से भारत के ऑटोमोटिव बाजार में भारी बदलाव लेकर आया है। यह 89 फीसदी (अभी तक) के जबर्दस्त मार्केट शेयर के साथ भारतमें ई-मोबिलटी की लहर का नेतृत्व कर रहा है। इस समय व्यक्तिगत और बेड़े की श्रेणी में टाटा के 45,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त ईवी को सभी की ज्यादा से ज्यादा पहुंच में लाने की कोशिश में, टाटा मोटर्स अपने इकोसिस्टम टाटा यूनिईवर्स के माध्यम से टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनियों के साथ नजदीकी सहयोग से काम कर रहा है, जिसमें टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटो कंपोनेंट्स, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा शामिल हैं। 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here