टाटा मोटर्स ने एक दिन में 111 नए इलेक्ट्रिक वाहन वितरित किए

0
221

नई दिल्ली। “उत्तर प्रदेश में ई-मोबिलिटी को मजबूती से अपनाते हुए, टाटा मोटर्स ने एक दिन में 111 नए इलेक्ट्रिक वाहन वितरित किए। यह उपलब्धि लखनऊ में मजबूत चैनल पार्टनर नेटवर्क की मदद से हासिल की गई, जिसमें एसआरएम मोटर्स, पुनीत ऑटो सेल्स और गोल्डरश सेल्स एंड सर्विसेज शामिल हैं। वितरण समारोह मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में आयोजित किया गया। तस्वीर में श्री पाठक बिल्कुल नई Tata Nexon.ev को डिलीवरी के लिए हरी झंडी दिखाते हुए’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here