Friday, October 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurशासन स्तर से वृक्षारोपण को लेकर लक्ष्य निर्धारित

शासन स्तर से वृक्षारोपण को लेकर लक्ष्य निर्धारित

वृक्षारोपण व पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

ललितपुर। कलेक्ट्रैट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण व पर्यावरण समिति मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी, सामाजिक वानिकी प्रभाग डा.शिरीन ने शुभारंभ करते हुये समिति को बताया कि वर्ष 2025 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु समस्त विभागों के लिए शासन स्तर से लक्ष्य निर्धारित किये जा चुके है। जिसके क्रम में स्थल चयन, कार्य योजना एवं गड्डा खुदान सूचना कुछ विभागों से प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को निर्देशित किया गया कि वह दो दिन के भीतर स्थल चयन, गड्डा खुदान, एवं कार्य योजना प्रभागीय निदेशक कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम की अध्यक्षता में इस वर्ष कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु निर्गत निर्देशों पर भी चर्चा कि गयी एवं समिति को अवगत कराया गया कि मानसून के जल्दी आगमन के दृष्टिगत वन महोत्सव सप्ताह 01 से 07 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम समस्त विभागों के समन्वय एवं व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जन सहभागिता के साथ किया जाएगा अवगत कराया।

बताया कि अतिरिक्त विशिष्ट वनों में अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन की स्थापना की जाएगी। बैठक में डा.शिरीन ने बताया कि गत वर्ष की भांति वेटलैण्ड संरक्षण वन, वृक्ष प्रसाद, पौध भण्डारा, पौधों की बारात, भाई-बहन वृक्षारोपण, पवित्र धारा वृक्षारोपण, एक पेड़ गुरू के नाम आदि का आयोजन किया जाना है। उप प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान 2025 में 20 प्रतिशत फलदार पौधों की प्रजातियों का रोपण, एक्सप्रेस वे एवं मुख्य राज्य मार्गों के दोनों ओर वृक्षारोपण एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थी एवं जीरो पावर्टी लाइन के अंतर्गत चिन्हित परिवारों को दो-दो सहजन के पौधों का वितरण एवं रोपण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है, जिनके अनुपालन में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को शासन कि मंशा के अनुरूप निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान आर्द्र्भूमि के बाउंड्री डेमार्केशन के कार्य पर चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम अंकुर श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा रमेश यादव, अधिशासी अभियंता भूपेश सुहेरा, सीवीओ डा.भगवान सिंह, उद्यान अधिकारी परवेज खान, ईओ नगर पालिका दिनेश कुमार एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular