Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarटाण्डा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

टाण्डा में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

अवधनामा संवाददाता

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) नगर के एचआईए कैरियर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका टांडा क्षेत्र के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को कमर हयात पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रविवार को मोहल्ला मीरानपुरा स्थित बड़ी मस्जिद के निकट मैदान में हुए इस कार्यक्रम में डॉ. हाजी इश्तियाक अहमद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी तारिक एवं मोहम्मद अकमल ने भाग लिया। जबकि अहमद उल कादरी ने अध्यक्षता की और सगीर बज़्मी ने समारोह का संचालन किया। इस अद्भुत कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रबंधक मुहम्मद इब्राहिम अंसारी ने प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई दी और सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। समारोह को गुलाम दस्तगीर समेत अन्य सभी वक्ताओं ने संबोधित किया। लगभग सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्ता पर बल दिया। ज्ञात हो कि दिवंगत कमर हयात अलीगेरियन का शहर की प्रमुख हस्तियों में प्रमुख स्थान था। उनकी रुचि ज्ञान और शिक्षा में अधिक थी। वह प्रतिभाशाली और गरीब बच्चों की सहायता का प्रबंध करते थे। उन्हीं की याद में यह आयोजन किया गया था। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार, शहर के मोहल्ला सकरावल में नगर पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ के आवास के पास स्वर्गीय मुहम्मद अयाज़ उर्फ ​​गुल्लू चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा भी एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम उर्फ ​​पोली ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में भी नगर क्षेत्र के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार प्रदान किये गये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular