Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurदवाओं की किट तैयार करने में ग्राम विकास विभाग की लें मदद

दवाओं की किट तैयार करने में ग्राम विकास विभाग की लें मदद

Take help of village development department in preparing kit of medicines

अवधनामा संवाददाता

संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उपलब्ध करायें उपचार

ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोरोना महामारी से लडऩे में सहयोग किया जा रहा है, वह अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सांसद एवं विधायक को 300-300 दवाइयों की किट उपलब्ध करा दें, ताकि वे क्षेत्र में उनका वितरण करा सकें। उन्होंने कहा कि दवाई की किटें तैयार करने के लिए ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लें। इसके उपरांत निगरानी समितियों के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि निगरानी समितियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा रही है, साथ ही उन्हें दवाई की किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निगरानी समितियों, आशा एवं एएनएम को मास्क एवं सैनिटाइजर लगातार उपलब्ध कराते रहें। फैसिलिटी एलोकेशन की समीक्षा में बताया गया कि आज 19 मरीज धनात्मक पाए गए हैं जिनमें से 7 मरीज ट्रेस नहीं हुए हैं, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अनट्रेस मरीजों को जल्द से जल्द ट्रेस किया जाए, इसमें पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जाए। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए गए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो  में निरन्तर सफाई, सैनेटाइजेशन एवं फॉगिंग कराए। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्यता के आधार पर पालन कराया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक रजनीश राय, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, डीएफओ डी एन सिंह, स्रष् मनरेगा रविंद्रवीर यादव, उप निदेशक कृषि सन्तोष कुमार सविता, ईओ, डीपीआरओ अवधेश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular