पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाकर जब्ती व जुर्माना की कार्रवाई करे- डीएम

0
88
कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा बैठक में डीएम ने समस्त ईओ को दिया निर्देश
कुशीनगर। कर करेत्तर एवं राजस्व प्रशासन की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी एस राज लिंगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सीवर टैंक के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा पूर्व में हुए दुर्घटनाओं से सबक लेने की बात कही गई। जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों की तैनाती के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में पॉलिथीन के संबंध में अभियान चलाकर जब्ती व जुर्माना की कार्रवाई किए जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारी व इओ को दिए गए । नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के अंतर्गत नलकूपों की स्थिति खराब होने की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिशासी अधिकारी से पूछताछ की गई एवं मरम्मत कराने का निर्देश दिए गए। अवैध अतिक्रमण के संबंध में भी चर्चा की गई और सभी को शीघ्र प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर पालिका क्षेत्र में हाउस टैक्स की स्थिति खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी वसूली हेतु नोटिस जारी करते हुए हाउस टैक्स की  वसूली शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार वाटर टैक्स वसूली की भी चर्चा की गई एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों का इनकम बढ़ाने पर जोर दिया गया।  जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर 15 दिन के अंदर सभी प्रकार के वसुली की कार्यवाही लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत किये जाने का निर्देश दिए।
पड़रौना अंतर्गत 312 हैंडपंपों, कुशीनगर में 364 दुदही में 56, खड्डा में 31 हेण्डपम्पों के खराब होने की जानकारी पर, सभी इओ को मरम्मत  रिबोर कराने का निर्देश दिए गए। इसी प्रकार समीक्षा दौरान स्टांप रजिस्टार का तहसील बार जानकारी ली गई तथा स्टांप चोरी रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । समीक्षा दौरान आबकारी विभाग की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पाई गई,  परिवहन विभाग की उपलब्धि 72 प्रतिशत पाए जाने पर लक्ष्य की पूर्ति किये जाने का निर्देश दिए गए। इसी प्रकार विद्युत विभाग, वन विभाग, मंडी समिति, की समीक्षा की गई व लक्ष्य पूर्ति न होने पर  सम्बन्धित को कड़े निर्देश के साथ लक्ष्य की पूर्ति करने का की दिए गए।
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी गण,  डीएफओ, जिला आबकारी अधिकारी , वाणिज्य कर अधिकारी के साथ समस्त इओ नगरपालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सेवरही चीनी मिल में कचरा प्रबंधन हेतु बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सेवरही चीनी मिल में कचरा प्रबंधन हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुशीनगर में स्वच्छता की स्थिति खराब है। उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन होने के बावजूद स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं है। समस्त अधिशासी अधिकारियों को उन्होंने सड़क के किनारे के कूड़े को विशेष अभियान चलाकर  निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सड़कों पर यत्र तत्र फैली कूड़े से पब्लिक में खराब संदेश जाता है। इस क्रम में प्रतिदिन टोली व सफाई कर्मियों को लगाकर सफाई की जाए। सभी अधिशासी अधिकारी प्रातः 6 बजे से ही अपने वार्ड में भर्मण शील रहे, उन्होंने यह भी कहा कि पुनरउपयोगी कूड़े को बेचकर आय भी प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा की सफाई अभियान को जनता से जोड़कर चलाएंगे तो सफलता मिलेगी।
गुंडा एक्ट में  विरुद्ध तीन जिला बदर
कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट व जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत ऐसे अभियुक्त जिनके विरुद्ध संबंधित थाने पर गंभीर अपराध पंजीकृत हैं, का लोक शांति के दृष्टिगत गुण्डा घोषित करते हुए जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित करते हुए बुधवार को जिलाबदर कर दिया। जिन लोगों को जिला बदर किया है उसमें बैजनाथ उर्फ बैजू साहनी पुत्र चोकट, ग्रा0-रामनगर, थाना हनुमानगंज, जनपद-कुशीनगर को जनपद देवरिया हेतु जिलाबदर किया गया है, अफजल पुत्र नबीहसन, ग्रा0-जंगल पचरुखिया बाजार, थाना-कुबेर स्थान, जनपद -कुशीनगर को जनपद महाराजगंज हेतु जिला बदर किया गया है व नत्थु उर्फ नाथू पुत्र चानबली, निवासी- बलकुड़िया, थाना-नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर को देवरिया जनपद हेतु जिलाबदर किया गया है।
किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करे- एडीएम 
कुशीनगर। अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार मो किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उक्त अवसर पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पिछले किसान दिवस में प्राप्त 17 प्रकरण में से 13 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया।
कृषक सुप्रियमय मालवीय द्वारा अवगत कराया गया कि केले की फसल ना बोने के बाद भी फसल बीमा प्रीमियम काट लिया गया है। जिस संबंध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिस कृषक बंधु द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया गया है उसका प्रीमियम बैंक द्वारा काट लिया जाता है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2022 हेतु दिनांक 31 जुलाई 2022 तक बीमा प्रीमियम हेतु समय निर्धारित है,परंतु कृषक बंधु द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2022 तक लिखित रूप से संबंधित बैंक को अवगत करा देते हैं तो उनका प्रीमियम नहीं कटेगा। अंत में अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक व शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here