कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें:विकल्प मिश्र

0
2905

अवधनामा संवाददाता

स्वागत के दौरान बोले कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष

अम्बेडकरनगर सोशल मीडिया ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को नया आयाम दिया है, आज प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी डर के सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार रख सकता है उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष के स्वागत के दौरान कही।
सोशल मीडिया के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विकल्प मिश्र ने स्वागत समारोह में उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी कांग्रेस जनो को सोशल मीडिया पर सक्रिय होना चाहिए जिससे पार्टी की रीतियों नीतियों को लोगों के बीच में लाया जा सकता है, कहा जल्द जिले टीम खडी कर कांग्रेस की नीतियो को जन जनतक पहुचाने का लक्ष्य लेकर काम किया जाऐगा
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल, पूर्व प्रत्याशी जलालपुर सुनील मिश्र, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल “छोटू”, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस डॉ सतीश चंद्र प्रजापति, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वशिष्ठ पाण्डेय, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उदयभान मिश्र “राजबहादुर” रेहान जैदी, जिला सचिव ज्ञानेन्द्र पाठक “नन्हे”, ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर आदित्य नारायण तिवारी “बंटी” नगर अध्यक्ष अकबरपुर राजेश प्रजापति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा, राम जी वर्मा, रीतेश तिवारी, रजनीश राजभर, अकबरपुर ब्लाक कोषाध्यक्ष सूर्यभान मिश्र, दीनानाथ यादव समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here