डॉ अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने का लें संकल्प: आरएसएस

0
68

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष मंे निकाली गयी शोभा यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर तिलक कर स्वागत किया। बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसका राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने माधोनगर तिराहे, विजय टॉकीज, घंटाघर चौराहे आदि स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रवीर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाला संगठन है। बाबा साहब ने भेद मुक्त हिन्दू समाज बनाने, हिंदू समाज को एकजुट करने पर जोर दिया और राष्ट्रवाद की अवधारणा का भी सदैव प्रबल समर्थन किया। डॉ अंबेडकर ने कहा था कि मैं भारत से प्रेम करता हूं. मैं जीऊंगा तो भारत के लिए और मरूंगा तो भारत के लिए। मेरे शरीर का प्रत्येक कण और मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण भारत के काम आए, इसलिए मेरा जन्म हुआ है। बाबा साहेब के इन्ही विचारो को साथ लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने स्थापना के समय से आज तक पिछले 96 वर्षाे से निरन्तर कार्य कर रहा है। हिन्दू समाज के जाति-पाती के सभी भेद समाप्त कर, हिन्दू समाज को संगठित करने में लगा हुआ है। संघ प्रचारक प्रवीर ने हिन्दू समाज से आह्वान किया कि हम सब संकल्प लें कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्तों पर आधारित हिन्दू समाज का निर्माण करेंगे। इस मौके पर विभाग संघ चालक राकेश वीर, रमेश जैन, महानगर कार्यवाह नलनीश, रमेश, महानगर प्रचारक चक्षुः, पुष्पराज, कृष्ण कुमार, मनोज सचदेवा, विपिन जैन, डॉ.सुशील गुप्ता, भारत भूषण, प्रचार प्रमुख राजीव अग्रवाल, अरिहन्त जैन, विपिन सलूजा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here