Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा सम्पन्न

ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

इटावा। जिला ताइक्वांडो खेल संघ व सीबीएसईस्कूल के खिलाड़ियों ने कंपनी गार्डन में भाग लिया जिसमे अनमोल, चिल्ड्रन अकादमी से 90%के साथ प्रथम, अंदरी,ज्ञान स्थली 85% के साथ द्वितीय पावनी गुप्ता ज्ञान स्थली से 84%तृतीय ग्रीन सीनियर बेल्ट मे अनिशा चतुर्वेदी स्प्रिंडल स्कूल 95%के साथ प्रथम,सोम तिवारी शिवाजी शिक्षा निकेतन से 70% के द्वितीय येल्लो बेल्ट मे दिव्यांशी सिंह,सेंट जैवियर्स स्कूल से 94%के साथ प्रथम,आर्यन सिंह सेंट विवेकानंद से 92% के साथ द्वितीय,प्रियांशी सिंह व ऋतिक कुशवाह सेंट जैवियर्स स्कूल से 93%के साथ तृतीय रेड बेल्ट में समग्र तिवारी रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल से 96% के साथ प्रथम,प्री ब्लैक बेल्ट मे श्रेया राजपूत 97% के साथ प्रथम,अनुष्का तिवारी,सुदीती गर्ल्स स्कूल से 95% के साथ द्वितीय रहे व अन्य खिलाडी कार्तिक,प्रिन्स,सिद्धांत,परी,त्रिशा, प्रिंसिका,निधा खान,एकता,अरशद खान,अंकित आदि विधार्थी अच्छे अंको के साथ पास हुऐ।इस अवसर पर प्रेजिडेंट डॉ आनंद ने सभी विधार्थियो को आशीर्वाद दिया जिससे सभी विजेता खिलाडी आगामी जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भाग ले कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन किया जा सके साथ ही साथ राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चुने जाने पर उनके माता पिता को शुभकामनायें दी।ताइक्वांडो खेल संघ के सचिव/प्रधानाचार्य शिवजीत द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खिलाडी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो इंदौर में होना है यह सभी खिलाडी प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने बताया कि साथ ही साथ इटावा को 2023 में दिये है इस अकादमी ने सेवन राष्ट्रीय ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट
जिसमे पूर्वी गुता,एस एम जी आई.से सुमिति प्रजापति व कनिका प्रजापति रॉयल ऑक्सफोर्ड स्कूल से,कुशाग्र चतुर्वेदी,देवांश चतुर्वेदी अर्चना मेमोरियल स्कूल से सेकंड डेन ब्लैक बेल्ट में अमिताभ तिवारी नारायण साइंस एंड आर्ट कॉलेज से प्रथम रहे।सभी विजेता खिलाड़ियों ने जनपद के नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular