टाको बॅल ने ग्राहकों के लिए इंडियन टाकोज की नई रेंज पेश की

0
239

नई दिल्ली।  दुनिया के अग्रणी मेक्सिन-इंस्पायर्ड रेस्टॉरेंट ब्रैंड टाको बॅल ने आज अपने क्रेजी और स्वाद से भरपूर इंडियन देसी मैन्यू को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें है असाधारण फ्लेवर्स का मेल जो मेक्सिकन इंस्पायर्ड क्यूएसआर को भारतीय ग्राहकों के मनपसंद फ्लेवर्स में सराबोर कर देंगे। इस अनूठे मैन्यू में, तीन नए फ्लेवरफुल प्रीमियम टाकोज शामिल हैं जिन्हें देश की खास पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टाको बॅल के इंडियन देसी मैन्यू में स्वदिष्ट पेशकश को शामिल किया गया है। ग्राहकों को मिलेगी रिच एंड क्रीमी पनीर मखनी टाको के साथ-साथ बटर चिकन टाको या चिकन सीख मखनी टाको का लज्जतदार स्वाद। हर प्रोडक्ट को खास स्वादिष्ट सामग्री बनाया गया है जिसमें ताजी सब्जियों को गरमागरम और गुदगुदी चालुपा ब्रैड में रखा जाता है या बेहद सॉफ्ट शैल में परोसा जाता है। इंडियन देसी मैन्यू, जो कि बोल्ड और डाइवर्स फ्लेवर्स का खूबसूरत मेल है, देशभर में सभी टाको बॅल रेस्टॉरेंट्स पर मात्र 165 की कीमत पर उपलब्ध है।
इस नई पेशकश के बारे में भारत में टाको बॅल के एक्सक्लुसिव फ्रैंचाइज पार्टनर बर्मन हॉस्पीटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर गौरव बर्मन ने कहा टाको बॅल इंडिया ने लगातार अपने आपको देश के सर्वाधिक इनोवेटिव क्यूएसआर के तौर पर स्थापित करने की दिशा में प्रयास किए हैं। अब इंडियन देसी मैन्यू की पेशकश के चलते हम अपने ग्राहकों के लिए कुछ ऐसा पेश करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं जो देसी, क्रेजी और स्वाद से भरपूर है। यह इनोवेटिव मैन्यू असाधारण अनुभव पेश करने की हमारी वचनबद्धता का हिस्सा है जो कि भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग स्वादानुरूप पसंद से मेल खता है। देश में हमारी बढ़ती मौजूदगी के मद्देनजर भी यह स्वाभाविक है कि हम लजीज भारतीय फ्लेवर्स और टाको बॅल के पसंदीदा टाको का मेल कराते हुए कुछ इनोवेटिव पेश करें। हम सभी को टाको बॅल के इस अद्भुत एडवेंचर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं क्योंकि हमारा इरादा अपने ग्राहकों के टेस्ट बड्स पर स्वाद की अमिट छाप छोड़ना है।
इंडियन देसी मैन्यू में है अभूतपूर्व गैस्ट्रोनॉमिक एडवेचंर जो आपको देसीपन का लुत्फ दिलाएगा ब्रैंड अपने डिजिटल कैम्पेन को भी पेश करने जा रहा है जिसके तहत् स्वादिष्ट मैन्यू को एक डिजिटल फिल्म के जरिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रस्तुत किया जाएगा। यह इनोवेटिव पेशकश देशभर में टाको के कद्रदानों को फ्लेवर से भरपूर ऐसे सफर पर ले जाएगा जो चिर-परिचित भी होगा और ताजगी से भरपूर भी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here