‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों लगातार चर्चा में

1
99

`

नई दिल्ली। टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों लगातार चर्चा में बना हुआ है। हर किसी को अब इंतजार है तो बस ‘दयाबेन’ की शो में एंट्री का। ‘दयाबेन’ की एंट्री को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कभी ‘दयाबेन’ यानी दिशा वकानी के ही शो में वापसी की खबरें सामने आईं तो कभी किसी दूसरी एक्ट्रेस का नाम उनके रोल के लिए चर्चा में रहा। वहीं एक बार फिर से शो को नई दयाबेन मिलने की खबर खूब सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में खबरें आईं थीं कि ‘हम पांच’ की एक्ट्रेस राखी विजान को ‘दयाबेन’ के रोल के लिए गोल्डन चांस मिल रहा है। लेकिन अब इसी बीच राखी ने खुद ‘दयाबेन’ बनने की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है।

अपने जमाने के फेमस कॉमेडी शो ‘हम पांच’ फेम राखी विजान ने ‘दयाबेन’ बनने की खबरें कितनी सही हैं उस पर अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही में राखी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है। टाइम्स के साथ बातचीत में राखी ने कहा, ‘मुझे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं कि ‘दयाबेन’ बनने की खबर को लेकर अटकलें आखिर कहां से आ रही हैं। मुझे ‘दयाबेन’ का रोल ऑफर हुआ है इस बात की जानाकरी मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चली है। मीडियो के जरिए ही मुझे पता चला कि मैं ‘तारक मेहता’ में ‘दयाबने’ बन रही हूं। मुझे लगा था कि ये खबरें अपने आप खत्म हो जाएंगी, लेकिन मेरे ‘दयाबेन’ बनने की अटकलें तो बढ़ती ही जा रही हैं।’

राखी विजान ने आगे कहा, ‘कॉमेडी मैं नेचुरली कर लेती हूं। लेकिन हां, ये बहुत ज्यादा चैलेंजिंग होता है, पर ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। गुजराती एक्सेंट में खुद को तैयार करना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। हम लोग कलाकार हैं जो कैरेक्टर में घुसते हैं। हाल ही में मैंने भोजपुरी किरदार किया था। वहीं मैं जिस बिल्डिंग में रहती हूं वहां पर कई सारे लोग गुज्जु (गुजराती) रहते हैं।’

Also read

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here