इजरायल के निशाने पर सीरिया

0
233

दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर किए हवाई हमले

दमिश्क (सीरिया)। इजरायल और हमास के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग जारी है। इस जंग में दोनों ओर से हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं। हमास द्वारा छेड़ी गई जंग के बाद इजरायल अब आक्रामक हो गया है। इजरायल ने सीरिया में दो एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया है।

सीरिया की स्थानीय मीडिया ने बताया कि इजरायल ने राजधानी दमिश्क और अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई हमले किए हैं। हमले के बाद रनवे क्षतिग्रस्त हो गए और काम बंद हो गया है। स्थानीय न्यूज एजेंसी SANA ने बताया कि सैन्य अधिकारियों का कहना है कि हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है। इजरायली सेना ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

आतंकवादी फिलिस्तीनी समूह हमास द्वारा इजरायल में घातक हमलों के बाद सीरिया पर यह पहला इजराइली हमला है। बता दें कि सीरिया में अस्थिर स्थिति को लेकर ईरान के विदेश मंत्री अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए वहां जाने वाले थे। मुलाकात से एक दिन पहले ये हमला हुआ है।

बताया जा रहा है कि इजरायल ने लेबनान के हिजबुल्लाह समेत तेहरान समर्थित आतंकवादी समूहों को ईरान से हथियारों की खेप को रोकने के लिए हवाई अड्डों और बंदरगाहों को निशाना बनाया है। इजरायल इससे पहले भी सीरिया के सरकार नियंत्रित इलाकों के अंदर सैकड़ों हमले कर चुका है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here