धूमधाम से आयोजित हुआ स्वर्णकार समाज का कार्यक्रम

0
416

अवधनामा संवाददाता

भारी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

कोछा बाजार- अयोध्या।रविवार को चौरे बाजार स्थित कार्तिक मैरिज लॉन में स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम में दूरदराज से भारी संख्या में आए स्वर्णकार समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस दौरान वैवाहिक परिचय, संगठन एकता, समाजहित में राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने की चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान एकजुटता में खड़े होने के लिए लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प भी लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी फूलचंद्र सोनी और संचालन राजेंद्र सोनी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम प्रकाश सोनी, रामविलास सोनी, सुरेश सोनी, दयाशंकर, सोनू कुमार सोनी, मनोज सोनी, जितेंद्र सोनी, राजेश सोनी, पंकज सोनी, हनुमान सोनी राजकुमार सोनी राना सहित लोगों ने अपने अपने विचार रखे । सम्मेलन में महिला विंग की की अधिवक्ता अंजली सोनी, डिंपल सोनी, लक्ष्मी सोनी ने महिलाओं के सम्मान हित में लोगों को संबोधित कर एकजुटता होने का आह्वान किया । कार्यक्रम में दूरदराज से आए लोगों में विश्वनाथ सोनी, ओम प्रकाश सोनी, दीपक सोनी, मंगल सोनी, संतोष कुमार सोनी, लालचंद, गोविंद सोनी, मनोज सोनी, अवधेश स्वर्णकार, राम प्रकाश सोनी, अखिलेश सोनी प्रधान सहित सैकड़ों सोनी समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here