अवधनामा संवाददाता
उरई के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उसकी पत्नी और 2 बच्चों के मिले शव
उरई (जालौन)। अमेरिका के न्यू जर्सी सिटी प्लेस बोरो से एक दुखद खबर सामने आई है। जालौन के उरई के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर तेज प्रताप, उसकी पत्नी व दो नाबालिग बच्चों की शव घर में संदिग्ध हालत में मिले हैं। शव मिलने से जानकारी जैसे ही उरई में उनके परिजनों को मिली, पूरे घर में मातम छा गया। इस घटना के बाद परिवार के लोग भारतीय दूतावास के संपर्क में है, जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके।
तेज प्रताप सिंह (45) ने कानपुर IIT से बीटेक किया। उनका घर उरई कोतवाली के मोहल्ला राजेंद्र नगर बंबी रोड पर है। साल 2009 में वो अमेरिका के न्यू जर्सी सिटी प्लेंसबोरो शिफ्ट हो गए। वहां तेज प्रताप एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।
वह अपनी पत्नी सोनल (40), बेटे आयुष (10) और बेटी ऐमी (7) के साथ रह रहे थे। बुधवार रात को न्यूजर्सी स्थित आवास पर चारों लोगों के संदिग्ध हालात में शव पाए गए। इस जानकारी पर वहां की पुलिस और जांच एजेंसी ने भारतीय दूतावास को दी। वहीं, स्थानीय पुलिस घर को सीज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
इधर, तेज प्रताप सिंह के पड़ोसियों ने बताया कि भारतीय दूतावास की तरफ से ही तेज प्रताप सिंह के परिजनों को जानकारी दी गई है। इसके बाद पूरा परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।