अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। खाद की दूकान के सामने सैंकड़ों बोरी खाद लदे संदिग्ध ट्रक को पकड़ कर कृषि अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है और तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जबकि खाद दूकानदार ने अपनी खाद नहीं होने की बात कही है।
शुक्रवार की सुबह जिला कृषि अधिकारी डा.हरिशंकर अपनी टीम के साथ कस्बे की खाद दूकानों पर बिक रही खाद की गुणवत्ता की जांच के लिए निकले थे तभी उन्हें स्टेशन पर लक्ष्मी दाल मिल के सामने एक संदिग्ध हालात में खड़ा ट्रक दिखाई दिया।जिसके चालक से खाद की जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त खाद वह राजस्थान के सवाई माधोपुर के गुरुकृपा खाद और बीज भण्डार से कस्बे के लक्ष्मी दाल मिल के प्रोपाइटर अनादि गुप्ता के यहां पर खाद लाया था।जबकि अनादि गुप्ता द्वारा अपनी खाद नहीं होने की बात कहने पर जिला कृषि अधिकारी सिंह द्वारा खाद की बिलटी बाउचर और जीएसटी नम्बर की जांच की गई जिसपर ट्रक नम्बर आरजे.05 जीए 5110 पर बिल संख्या ई वे बिल संख्या 761361125921/21/08/23फर्जी प्रस्तुत किए गए हैं। और मौदहा के मैसर्स श्री लक्ष्मी दाल मिल के जीएसटी नम्बर 09AAYFS204 8E1ZS अंकित है।उक्त आधार पर जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर सिंह ने मैसर्स श्री गुरुकृपा खाद बीज भण्डार मित्रपुरा सवाईमाधोपुर,राजस्थान, प्रोप्राइटर अनादि गुप्ता पुत्र अज्ञात मैसर्स श्रीलक्ष्मी दाल मिल स्टेशन रोड मौदहा और ट्रक चालक घनश्याम तिवारी पुत्र अज्ञात बयाना भरतपुर राजस्थान के विरुद्ध उर्वरक अधिनियम की धारा 19C(2),3,3,7 के तहत मामला दर्ज कराकर ट्रक सहित चालक का लाईसेंस और बिल बाउचर और अन्य आवश्यक दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं।