सूर्या रोशनी को “द बेस्ट ऑफ नॉर्थ – अवार्ड्स” से सम्मानित किया गया ई4एम प्राइड ऑफ इंडिया ब्रांड्स अवार्ड्स 2023

0
285

 

दिल्ली: सूर्या रोशनी इंडिया में लाइटिंग, होम अप्लायंस, स्टील पाइप्स और पीवीसी पाइप्स उत्पादों के क्षेत्र में सबसे सम्मानित और विश्वसनीय ब्रांडों में से एक है सूर्या को ई4एम प्राइड ऑफ इंडिया ब्रांड्स के उद्घाटन सत्र में “द बेस्ट ऑफ नार्थ – अवार्ड्स” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के उद्यमियों जिन्होंने भारत में भारत के लिए सफल ब्रांड बनाए उनके प्रयासों को सम्मानित करने के लिए आज होटल लीला (गुरुग्राम) में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में सूर्या रोशनी के लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल के सीईओ श्री जितेंद्र अग्रवाल ने कंपनी की ओर से यह अवार्ड प्राप्त किया ।

“द बेस्ट ऑफ नार्थ – अवार्ड्स” कार्यक्रम जोकि ‘भारत के लिए ब्रांडों को निर्मित करने के विचार पर आधारित एक मंच है यह मंच आज इस बात का गवाह बना जहां पर देशभर के नामी मार्केटिंग एवं बिजनेस लीडर्स ने एक दूसरे के मार्केटिंग नेतृत्व की सफलता की सराहना की एवं देश के उद्यमी भविष्य के बारे में चर्चा में शामिल भी हुए।

सूर्या रोशनी की 50 से अधिक वर्षों की विरासत है। दिल्ली स्थित सूर्या रोशनी लाइटिंग कन्सूमर ड्यूरेबल्स, स्टील पाइप्स और स्ट्रिप्स के उद्योग में देश में अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित है। अपने सभी प्रोडक्ट्स में आज सूर्या देश का एक सबसे मजबूत एवं प्रतिष्ठित ब्रांड है। जिसका देश के कोने कोने में व्यापक मार्केटिंग एवं वितरण नेटवर्क है जिसके सर्वोत्तम-इन-क्लास गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहकों को उपलब्ध है।

सूर्या रोशनी के सम्मानित होने पर कंपनी के लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के सीईओ श्री जितेंद्र अग्रवाल जी ने कहा कि “हम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाकर अत्यंत आनंदित हैं हम ई4एम नेतृत्व को धन्यवाद देते है जिन्होंने सूर्या रोशनी के उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों को पहचाना और सम्मानित किया। सूर्या ने हमेशा अपने तकनीकी नवीनीकरण में महत्वपूर्ण निवेश करते हुए उपभोक्ताओं के फायदे के लिए प्रयास किया हैं। आज सूर्या अपने सर्वोत्तम नवीन तकनीक वाले उत्पादों के साथ लाइटिंग के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े नेटवर्क के माध्यम से] शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की सेवा कर रही है मैं आज ई4एम पैनल पर हुई चर्चा का हिस्सा बना जो हमारे भारत के विकास पथ के कार्य में योगदान दे रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here