अम्बेडकरनगर एसपी केशव कुमार ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवाने के साथ ही टोलीवार ड्रिल कराया। विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए शस्त्र अभ्यास कराया। कहा कि परेड पुलिसकर्मियों में अनुशासन पैदा करता है। यदि अनुशासन होगा तो अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर ढंग से किया जा सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से नियमित तौर पर परेड में शामिल होने का निर्देश दिया। एसपी ने डायल 112 वाहनों का निरीक्षण किया। वाहनों की हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर व फर्स्ट एड किट आदि उपकरणों की जांच की। उपकरणों को सुव्यवस्थित एवं सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने क्वार्टर गॉर्ड व शस्त्रागार का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर उसे व्यवस्थित ढंग से रखने को कहा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी
Also read