अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर।जनपद की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा रोजाना की भाति सोमवार के रोज जनपद के मुख्यालय स्थित कार्यालय में विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रो से आये हुये फरियादियों की जनसुनवाई करते हुए शिकायतो को सुना गया तथा उनकी शिकायतों के निस्तारण हेतू संबंधित थाना व कोतवाली प्रभारियों को निस्तारण हेतू आवश्यक दिशानिर्देश दिये गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवक्ता के साथ निस्तारित करना व न्याय दिलाना ही हमीरपुर पुलिस की प्राथमिकता है।
आपको बता कि जनपद की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा सोमवार के रोज मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में जनपद के विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रो से आने वाले फरियादियों की शिकायतों को एक एक करके गंम्भीरता पूर्ण तरीक़े से सुन उनकी शिकायतों व समस्याओं को गुणवक्ता पूर्ण समयबद्ध तरीके से मौके पर जाकर विविध पूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए दूरभाष पर संबंधित थाना व कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कि जांच अधिकारी आने वाली शिकायत का मौके पर जाकर गुणवक्ता पूर्व तरीके से शिकायतों की जांच कर तत्काल प्रभाव से न्यायोचित तरीक़े निस्तारित करे। ताकि शिकायत कर्ता संतुष्ट हो सके और उसे न्याय के लिए मुख्यालय स्थित न आना पड़े।उन्होंने कहा कि निस्तारण व न्याय दिलाने के मामलो में लापरवाहिया पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।कहा कि सभी जनपद के थाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिकायतकर्ता से समय समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में फ़ीडबैंक लिए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वही कार्यालय में आये हुए शिकायत कर्ताओं ने न्याय क्षेत्र में शिकायतों में प्रभावी कार्यवाही औऱ निस्तारण हेतू दिए गए आदेशों पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की भूरी भूरी प्रसंशा की है।