Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeMarqueeसमर कैंप से बच्चों का होगा चतुर्दिक विकास–श्यामधनी राही

समर कैंप से बच्चों का होगा चतुर्दिक विकास–श्यामधनी राही

प्राथमिक विद्यालय भिटिया में विधायक ने किया समर कैंप के उद्घाटन

उसका बाजार सिद्धार्थनगर। छात्र–छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान ही नही देना है बल्कि उनके चतुर्दिक विकास पर ध्यान देना होगा। समर कैंप से छात्रों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में मदद मिलेगी। इससे उन्हें जीवन में आने वाली कठिनाई से निपटने में आसानी होगी।

उक्त बातें कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय भिटिया में आयोजित समर कैंप के उद्घाटन के उपरांत कही। कहा कि ऐसे आयोजन पहले प्राइवेट स्कूलों में हुआ करते थे, जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के क्षेत्र आमूल चूल परिवर्तन आया है। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में बरगद प्रजाति का पौधरोपण किया। बीईओ ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि विकास क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया गया है।

इससे शिक्षक-विद्यार्थी आत्मीय सम्बन्ध तथा सामुदायिक सहभागिता बढ़ा सकेंगे और इनमें सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित हो सकेगी। खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनका समग्र विकास होगा। इस दौरान सतीश चौधरी, मंटू विश्वकर्मा, कनक त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, शिवपाल सिंह, रूपेश सिंह, सुभाष जायसवाल, प्रमोद त्रिपाठी, आशुतोष उपाध्याय, शिवाकांत दुबे, मनोज कुमार, बालजीत कुमार, प्रदीप जायसवाल, रामचंद्र यादव, अतुल वर्मा, उमेश कुमार, अनुपम कुंवर, अनिल पांडेय, राजेश कुमार, आनंद सुमन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular