लोगों ने 

करौंदीकला/सुल्तानपुर। जिले में चहुओर पहुँच रहे टिड्डियों के दल से किसानों की बढ़ रही है परेशानियां,फसलों को सफाचट कर सकता है टिड्डियों का दल,जिले के दूबेपुर ब्लाक ,लंभुआ,जयसिंहपुर मोतिगरपुर,कादीपुर,करौंदीकला,
●सेमरी में भी सहमे किसान
सुबह 7:30 बजे के आसपास थाना जयसिंहपुर क्षेत्र में टिडियों का भारी भरकम झुंड मडराते व उत्तर दिशा में जाते हुए देखा गया।झुंड देखकर किसानों मे हड़कंप मच गया। वैसे टिडियों के झुंड से परसौहा, कमनापुर,सबई,छितूनी, मौकेडीह, निदूरा,महमूदपुर ,सेमरी, चोरमा ,बिरसिंहपुर, गोशैसिहपुर, हालापुर, पीढ़ी, चमराबांध, बिझूरी सहित तमाम गांवों के किसानों में हड़कंप मच गया।पहले से ही सावधान किसान घरों से बाहर निकलकर कनस्तर, थाली, डिब्बा, घंटी बजाकर टिडियों को जमीन पर नहीं उतरने दिया।जिससे फसलों का नुकसान नहीं हुआ।उपर ही उपर आगे बढ़ गई।टिड्डियों के आने व आसमान में मडराने का सिलसिला दोपहर 12 बजे तक चलता रहा।टिडियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा सारा इंतजामिया दावा खोखला साबित हुआ।
        क्षेत्र के राजाराम ,संतोष कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, जयराम वर्मा, रमेश निषाद, अलगू राम सहित तमाम लोगों ने बताया कि क्षेत्र में उपर से चले जाने के कारण नुकसान नहीं हुआ।इन सबका कहना है कि सरकार की तरफ बचाव के लिए कोई इंंतजाम नहीं था।तमाम इधर उधर मरे दिखाई दिए।
              दिनेश चंद्र गुप्ता प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार जयसिंहपुर ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को पहले ही सावधान कर दिया गया था,नुकसान की कहीं से कोई सूचना नहीं है ।


 
                                    


