सुगंधा महिला समिति ने झिंगुरदा अधिकारी क्लब में किया पौधारोपण

0
140

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली| नार्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र की सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा  विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में झिंगुरदा अधिकारी क्लब में पौधारोपण किया गया | इस अवसर पर समिति की सदस्याओं ने 8 पौधे लगाए तथा आस पास के लोगों को 18 पौधे वितरित किए गए |
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राय ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना हर किसी की ज़िम्मेदारी है और इसलिए हम सभी को पौधा लगाना चाहिए | उन्होंने उपस्थित उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी फलदार पौधों का वितरण किया जाता रहेगा | कार्यक्रम के दौरान समिति की सदस्याएं भी उपस्थित रहीं |
गौरतलब है कि सुगंधा महिला समिति पूर्व में भी आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, स्वास्थ्य व पोषण तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here