अचानक लगी आग से एक एकड़ गेंहू जलकर खाक

0
164

अवधनामा संवाददाता

एसडीएम कसया ने घटना स्थल का लिया जायजा, सहायता का दिया निर्देश

कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के गांव परसहवा के पश्चिम तरफ सरेह में अचानक लगी आग से एक एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गया। वही कई एकड़ में फैले खरपतवार जलने से ग्रामीणों में घण्टों अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणों और प्रशासन के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता, कानूनगो अरविंद पति त्रिपाठी, लेखपाल रत्नमंजरी गुप्ता, कसया पुलिस ने भी आग बुझाने में ग्रामीणों का सहयोग किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर में गाव के पश्चिम तरफ के सरेह में अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगी। जबतक ग्रामीण कुछ समझकर आगे बुझाने के लिए आगे बढ़े तबतक आग से सैकड़ों एकड़ खरपतवार धु- धुकर जलने लगा। इस दौरान आग फसल को भी अपने आगोश में ले लिया। आग का विकराल रूप देखते-देखते गांव के करीब पहुंच गया। पूरे सरेह में अफरातफरी मच गई महिलाएं और पुरुष बच्चे चिल्ला रहे थे और रो रोकर बुरा हाल था। इस आग मे गांवबासी अजय दुबे, अवधेश दुबे, मनोहर पासवान, सतेंद्र, दुर्गा दुबे, मन्नता, लल्लन, अमरनाथ सहित दर्जनों किसानों का एक एकड़ गेंहू का फसल जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल ने अगलगी का रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौप दी है।

अग्नि पीड़ितों में वितरण की गई अहेतुक सहायता

कुशीनगर। थाना तरया सुजान क्षेत्र के ग्राम बेदूपार में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें कई परिवार का घर जल गया जिसमें उनके खाने-पीने की चीजें भी जल गई थी। उक्त हल्के में नियुक्त हेड कांस्टेबल इंदल चौहान, कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव थाना तरयासुजान द्वारा इन गरीब एवं असहाय परिवारों के बीच पहुंचकर वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्याम लाल निषाद, उ0नि0 प्रभाकर मिश्रा की मौजूदगी में जरूरतमंद परिवार को उनकी जरूरत की चीज जैसे- चावल, आटा, तेल, सब्जी, कपड़े आदि वितरित किया गया। पुलिस के इस प्रयास से जरूरतमंद परिवार के साथ साथ क्षेत्र की जनता के द्वारा भी काफी सराहना की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here