मेहनत से ही मिलती है सफलता:कृति राय

0
219

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । मेहनत से ही मिलती है सफलता यह कहना है कृति राय का आपको बता दें कि कृति राय ने सी.बी.एस.ई परीक्षा 2024 में 97.2% प्राप्त कर, ग्रामर एकेडमी कौशलपुरी, अयोध्या में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्विवेदी के साथ ही अध्यापन कार्य अविस्मरणीय योगदान प्रदान करने वाले अध्यापक अवनीश कुमार गुप्त, भटनागर सर, ननिल वर्मा, के.डी.सर, वाई.एन यादव एवं श्रीमती पूनम सिंह एवं समस्त अध्यापक गण को शुभकामनाएं । कृति राय, डॉ. ओम नारायण एवं श्रीमती सुनीता राय की बड़ी पुत्री हैं। इनका निवास निराला नगर अयोध्या है। पिता देव विद्यालय इंटर तरौली अयोध्या में उपप्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। कृति राय ने ईश्वर की अनुकम्पा, गुरुजनों के उत्त‌म निर्देशन एवं माता-पिता के आशीर्वाद और निरन्तर धैर्यपूर्वक अध्ययन को अपनी सफलता का रहस्य बताते हुए सिविल सेवा में चयन को अपना लक्ष्य बताया । कृति राय ने कहा है कि पढ़ाई करने वाले छात्र का ध्यान अपने लक्ष्य पर अगर केंद्रित रहेगा तो एक न एक दिन उसे सफलता जरूर मिलेगी और अगर लक्ष्य से भटके तो सफलता हाथ से निकल जाएगी उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को धन्यवाद और निरंतर अध्ययन की प्रतिबद्धता जताई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here