Wednesday, May 14, 2025
spot_img
Homekhushinagarटूट गई सुभाष की बुढ़ापे की लाठी, इकलौते पुत्र ने घर से...

टूट गई सुभाष की बुढ़ापे की लाठी, इकलौते पुत्र ने घर से खदेड़ा

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर एक झमई टोला निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को इकलौते बेटे ने घर से बाहर निकाल दिया। मामले की जानकारी तब हुई जब किसी ने बुजुर्ग को गेट पर लगे ताले के साथ खड़े होने का फोटो वायरल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर एक निवासी सुभाष यादव के इकलौते पुत्र बीरबल ने घर में घुसने से मना कर दिया और घर के दरवाजे पर ताले लगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बीरबल की दो शादियां हुई है जिसमे पहली पत्नी से केवल दो बेटियां ही है जिसको सुभाष यादव के संरक्षण में है, जबकि बीरबल अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता है। बेटियों की शादी दोनो ने मिलजुल कर किया जिसके बाद सुभाष यादव ने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा बीरबल की पहली पत्नी से जन्मे बच्चों को लिख दिया जिसके बाद बाप बेटे में तनाव की स्थिति बनती गई। पड़ोसियों ने बताया कि सुभाष के घर की छत जर्जर हो गई है जिसको मरम्मत के समय में बीरबल ने रोक दिया, जिसके बाद सुभाष रिस्तेदारो के पास चला गया। वापस आने के पश्चात देखा कि दरवाजे पर उसके ताले के ऊपर पुत्र बीरबल ने दूसरा ताला लगा दिया है और घर में घुसने नहीं दिया। मामले की तथ्य जानने के लिए अखबार के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे तो सुभाष नही मिले। पड़ोसियों ने बताया कि इधर उधर भटक रहे है। बात दें कि बेटे द्वारा बुजुर्ग बाप को घर से निकाल देने के बाद गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular