छात्र-छात्राओं को इटावा सफारी पार्क का भ्रमण कराया गया

0
12

इटावा। इटावा सफारी पार्क में विश्व बाघ दिवस से ही ग्रामीण पृष्ठभूमि के परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘अनुभूति कार्यक्रम’’की शुरुआत की गई है।जिसके अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों को सफारी का निःशुल्क भ्रमण अनवरत रूप से कराया जा रहा है।इस मौके पर शुक्रवार को जसवंतनगर विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय वाउथ के छात्र-छात्राओं को सफारी का भ्रमण कराया गया।इसके अतिरिक्त वानिकी प्रषिक्षण संस्थान, कानपुर से प्रशिक्षु वनरक्षक/वन्यजीव रक्षक का भी इटावा सफारी पार्क में शैक्षिक भ्रमण कराया गया जिसमें लगभग 57 वन रक्षक/वन्यजीव रक्षक सम्मिलित थे। साथ ही इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी,देहरादून से वर्ष 2019, 2020,2021 एवं 2022 बैच के 36 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों ने थीमेटिक टूर प्लान के अन्तर्गत आज इटावा सफारी पार्क का भ्रमण किया।इन अधिकारियों को इटावा सफारी पार्क के प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया तथा सफारी भ्रमण के उपरांत इन अधिकारियों से इटावा सफारी पार्क के बेहतर प्रबंधन के लिए सुझाव मांगे गये।जिस पर इन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here