शिक्षक के रिटायर्ड होने पर छात्र छात्राएं हो गए भावुक

0
21

विदाई समारोह में गुरू जी को फूलमाला और स्मृति चिंह देकर किया सम्मानित  

महोबा । विकास खंड कबरई के ग्राम रतौली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के व्यायाम शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर छात्र छात्राएं भावुक हो गए। शिक्षक को नम आंखों से शिक्षकों और बच्चों ने विदाई दी, बच्चों के आंखों में आंसू देख सेवानिवृत्त शिक्षक भी अपने आप को नही रोक सके।

भूपेंद्र राजपूत 2008 से पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतौली में पढ़ा रहे थे। वे अपनी अनूठी शिक्षण शैली और स्नेहपूर्ण व्यवहार के कारण वह बच्चों में अपनी एक अलग छवि बना चुके थे। उन्होंने शिक्षण कार्य के साथ खेल और व्यायाम के प्रति भी बच्चों को आगे बढाया, जिससे बच्चे भी उनसे काफी घुल मिल चुके थे।

विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में छात्रों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया। भूपेंद्र राजपूत के अनुभव सुनकर छात्रों की आंखें भर आईं। विद्यालय के अन्य शिक्षक और गांव के गणमान्य लोगों ने उनकी शिक्षण यात्रा की सराहना की। छात्रों का कहना है कि सर ने उन्हें सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं दिया। जीवन में सही राह भी दिखाई। अभिभावकों के अनुसार भूपेंद्र राजपूत ने शिक्षा को पेशे के बजाय सेवा माना। उनके मार्गदर्शन में कई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े हैं। इस मौके पर उन्हें स्मृति चिन्ह और शुभकामनाओं से भरी एक पुस्तक भेंट की गई। उनकी शिक्षाएं और मूल्य हमेशा विद्यालय परिवार के साथ रहेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here