छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
18

विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ के तत्वाधान में संचालित छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम का द्वितीय चरण के अंतर्गत *दिनांक 03 अप्रैल 2025 को थाना को0 अकबरपुर* में बच्चों को जनपद नोडल अधिकारी CO भीटी  लक्ष्मीकांत मिश्रा, थाना प्रभारी श्रीनिवास पाण्डेय व थाना नोडल अधिकारी थाना को0अकबरपुर शशांक शुक्ला , महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी एवं जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. दिनेश वर्मा (बी.एन.के.बी.पी.जी कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर ) उपस्थित होकर स्वयंसेवकों को आगमी प्रशिक्षण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और उन्हें अगले एक महीने 120 घंटे के लिए प्रशिक्षण से संबंधित थानों में उपस्थित होकर पुलिस की कार्यात्मक प्रक्रिया और उनके कौशल को सीखने की बात कही । साथ ही साथ छात्र-छात्राओं ने कोतवाली अकबरपुर थाने में उपस्थित होकर कार्यालय, जनसुनवाई कक्ष, साइबर सेल, महिला हेल्पडेस्क आदि का भ्रमण किया।

साथ ही क्षेत्राधिकार भीटी, प्रभारी अकबरपुर द्वारा बच्चों को प्रेरित किया गया कि किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बचें । आप पुलिस पर भरोसा करें तथा अपनी समस्याओं को समय से बात कर समाधान प्राप्त करें । साथ ही यह बताया गया कि किसी भी समस्या आने पर 112, 1076 ,1090, 1930 पर अपनी कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं । जिससे तत्काल आपकी सुरक्षा की जाएगी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here