Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarपुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर छात्र नेताओं ने डीएम को...

पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कराने को लेकर छात्र नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। बीते दिनों सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली तथा पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने उदित नारायण डिग्री कॉलेज छात्रसंघ उपाध्यक्ष राम लखन यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

विदित हो कि बीते 17 व 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा सम्पन्न हुई, जिसमें कई जगहों पर धांधली व पेपर लीक होने का मामला भी सामने आया है। पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्र नेता राम लखन यादव के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी कुशीनगर को ज्ञापन सौंपकर भर्ती परीक्षा को निरस्त कराने की मांग किया। इस दौरान राम लखन ने कहा कि भर्ती परीक्षा में हुई भयंकर धांधली और परीक्षा पेपर लीक हो जाने के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। ऐसे में प्रतियोगी छात्र उनके सपने और मेहनत पर पानी फिर गया है। पारदर्शी परीक्षा न होने के कारण छात्र सदमे में है इनका भविष्य अंधकारमय में हो गया है, ऐसे में सभी छात्रों की तरफ से मांग करते हैं कि उपरोक्त लिखित बिंदुओं पर ध्यान देते हुए परीक्षा को निरस्त किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular