अवधनामा संवाददाता
ऑक्सीजन गैस की किल्लत अब हो जायेगी समाप्त
सहारनपुर। (Saharanpur) प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आम व्यक्ति के जीवन की रक्षा के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है और संक्रमित रोगियों के उपचार के लिए आॅक्सीजन गैस की किल्लत को लगभग समाप्त कर दिया गया है और दवाईयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने दवाई, राशन व अन्य आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी रूप में रोगियों व आम जनता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
आज सर्किट हाउस पहुंचे प्रदेश के कृषि एवं जनपद प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह वचनबद्ध है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि उप्र में कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए हर संभव उचित कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जनपद मंे संक्रमित रोगियों के समक्ष ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता को लेकर अत्याधिक संकट उत्पन्न हो रहा था, जिसके लिए शासन स्तर से ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है और पौने दो करोड़ रूपये की लागत से राजकीय मेडिकल काॅलेज पिलखनी में आॅक्सीजन गैस प्लांट का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही साथ नगर निगम को भी निर्देशित किया गया है कि वह स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाये, इसके लिए कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिलखनी स्थित गैस प्लांट शीघ्र ही कार्य करना आरंभ कर देगा, जहां प्रतिदिन सौ से अधिक गैस सिलेण्डर उपलब्ध होंगे और जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता के लिए प्लांट शीघ्र ही शुरू हो जायेगा, जिसके बाद रोगियों को समुचित रूप से आॅक्सीजन उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अभी भी पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन गैस उपलब्ध कराये जाने का हर संभव प्रयास हो रहा है। जिससे कि कोई व्यक्ति उपचार की कमी के कारण मौत का शिकार न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन संयुक्त रूप से मिलकर कार्य कर रहे है, जिससे कि जनपद में अब काफी संतोषजनक परिणाम सामने आने लगे है और मौत का आंकड़ा भी कम हुआ है। दवाईयों, राशन व आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर कहा कि उन्हें भी अवगत कराया गया है कि कुछ लोग दवाईयों व राशन की कालाबाजारी कर रहे है, जिसकी जांच करायी जा रही है और दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मानव जीवन के साथ किसी भी रूप में खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालय में संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु गैस व दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है और मांग के अनुरूप उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह चिकित्सकों को समुचित उपचार के दिशा-निर्देश दें। चिकित्सालय के अलावा होम आइसोलेटिड रोगियों को भी जांच कर उन्हें दवाईयां उपलब्ध करायी जाये। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के राउंड बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिये गये है। साथ ही भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिये गये है। वार्ता के दौरान सांसद प्रदीप चैधरी, विधायक देवेन्द्र निम, जिलाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र सिंह सैनी, विधायक किरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा, सीएमओ बीएस सोढी, डॅ.शिवांका गौड आदि मौजूद रहे।