बाराबंकी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 “वोट जैसा कुछ नहीं ,वोट जरुर डालेंगे हम “कार्यक्रम के अंतर्गत आज जीआईसी ऑडिटोरियम में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को न केवल मनोरंजक बनाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि किस प्रकार कला और संस्कृति लोकतंत्र की भावना को प्रसारित करने में प्रभावी हो सकती है। पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज और जमील उर रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने कहा “वोट केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारी सबसे बड़ी भूमिका है। हर एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है। हमें न केवल स्वयं जागरूक होना है, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर नागरिक इसमें भागीदार बने। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अभिनव वर्मा और साबरीन को पहली बार मतदाता बनने पर फोटो पहचान पत्र प्रदान किए गए और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी का स्वागत किया गया। 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक पलिया मसूदपुर के नौमीलाल को और दिव्यांग मतदाता अंशु शर्मा, प्रहलाद, नागेश पटेल को और ट्रांसजेंडर मतदाता प्रियंका को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बीएलओ सुधीर कुमार, रागिनी पांडे, वीरेंद्र विक्रम सिंह, विनय कुमार, सत्येंद्र कुमार, गरिमा मोहन, दीपेंद्र कुमारी, अमन हुसैन तथा सुपरवाइजर आदर्श यादव, अनुराग पाठक, सोनम सिंह, मखमूर रजा जैदी, मोहम्मद फजल अंसारी, कपिल देव, अपराजिता रायजादा, साकेत कुमार वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी इंद्रसेन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट केडी शर्मा, जनेस्मा प्राचार्य सीताराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और उनके अध्यापकगण उपस्थित रहें।
Also read