पर्यावरण दिवस पर हुए नुक्कड़ नाटक दिया स्वक्षता का सन्देश

0
89

 

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज : नुक्कड़ नाटक और 300 पौधों का वितरण पूरे एकल परिवार द्वारा किया गया था। चूंकि, इन दिनों नुक्कड़ नाटक दुर्लभ हैं, इसे देखने के लिए सिटी सेंटर मॉल में भारी भीड़ थी। इस आयोजन में फलों के पेड़ों के पौधे एक प्रमुख आकर्षण थे। . लोगों को अमरूद, आम, कटहल, नींबू और जामुन के पौधे बांटे गए।
नुक्कड़ नाटक ने समाज में एकल अभियान की भूमिका बताई। अभियान के युवा सदस्यों ने लोगों से आगे आने और राष्ट्र के निर्माण में योगदान करने का आग्रह किया, जिसका स्वामी विवेकानंद ने सपना देखा था। युवा सदस्य कीर्ति चावला, शिखा अग्रवाल, अनिका अग्रवाल, अनुभव सहाय, प्रियंका कौशिक, निधि गुप्ता, सौरभ पुरी, विनायक टंडन और अलका टंडन के साथ वरिष्ठ सदस्य,  शशि पोद्दार,  पद्मा टंडन,  राजकमल अग्रवाल,  जमनोत्री गुप्ता  कार्यक्रम में मौजूद रहे और लोगों में जागरूकता पैदा की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here