दियोरिया में नहीं पकड़े जा रहे आवारा पशु

0
14
मीरगंज क्षेत्र के जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं। किसान रातों में खेतों पर फसलों की रखवाली कर रहे हैं।
विकास खंड मीरगंज की ग्राम पंचायत दियोरिया अब्दुल्लागंज में आवारा पशु फसल चौपट कर रहे हैं। वही दियोरिया अब्दुल्लागंज गांव के पास सिर्फ़ 2 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत चुरई दलपतपुर मे गौशाला बनी हुई है।
किसानों के अनुसार आवारा पशु उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं। खेतों में दिनरात पहरा देने के बावजूद भी इन पशुओं के आतंक से छुटकारा नहीं मिल रहा। इस वक्त गांव में और प्राथमिक विद्यालय के आस पास गाय, सांड ,बछड़े खुले घूम रहे हैं, जो आए दिन लोगों के खेतों में घुसने के साथ-साथ लोगों को दौड़ाते भी हैं। ग्रामीणों ने बताया इस समय गेहूं की फसल बचाने के लिए व्यक्ति खेत पर हमेशा रहता है क्योंकि कई बार छुट्टा जानवर खेत में घुसकर फसल बर्बाद कर चुके हैं। इनके उत्पात से चौपट हो रही फसलों को बचाने के लिए किसानों ने कई बार जिम्मेदारों से बात भी की, मगर आज तक किसानों की मदद के लिए तथा आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए किसी ने भी किसानों की फसल को बचाने का प्रयास नहीं किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here