अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर। शुक्रवार तडके कस्बे के कई मोहल्लों में बिजली विभाग की विजलेंस टीम द्वारा बिजली चोरों के विरुद्ध छापेमारी से कस्बे में हडकंप मच गया जबकि चार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात भी सामने आ रही है।
इस समय क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है और अघोषित बिजली कटौती से आमजन बेहाल हैं।उसी को पटरी पर लाने के चलते शुक्रवार की सुबह से ही कस्बे के बिजली चोरों और बड़े बकायदारों के यहां विजलेंस टीम ने छापेमारी शुरू कर दी।हालांकि जिस समय विजलेंस टीम भारी लावलश्कर और पुलिस बल के साथ कस्बे के हैदरिया, पूर्वी तरौस, देबीचौराहा सहित अन्य मोहल्लों में छापेमारी कर रही थी उस समय अधिकांश कस्बे वासी गहरी नींद में सो रहे थे।विजलेंस टीम की छापेमारी को लेकर कस्बे में हडकंप मच गया।इस दौरान चार लोगों को पकड़ने की सूचना भी मिली है जिनके विरुद्ध कार्यवाही होना निश्चित माना जा रहा है।बताते चलें कि इस समय कस्बे में एक किलो वाट के बिजली कनेक्शन से एसी चलाने की शिकायत बिजली विभाग को मिल रही थीं जिसके चलते कस्बे में बडी कार्यवाही की गई है।इस सम्बंध में जेई राजीव प्रसाद ने बताया कि तीन या चार लोगों को विजलेंस टीम ने पकड़ा है और सभी दस्तावेज वह स्वयं ले गए हैं।आगे वह क्या कार्यवाही करते हैं उन्हें जानकारी नहीं है।