Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeएसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य से की पूछताछ

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य से की पूछताछ

 

अवधनामा संवाददाता

मौर्य के निजी सचिव रहे अरमान को एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में किया था गिरफ्तार
स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ साये की तरह रहता था अरमान
कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की है।स्वामी प्रसाद मौर्य से यह पूछताछ एक ठगी के मामले मे हुई है। हाल ही में मौर्य के निजी सचिव रहे अरमान और दो अन्य लोगों को एसटीएफ ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य से भी पूछताछ की है।
बता दें कि इसी साल अप्रैल माह में एसटीएफ की टीम ने अरमान को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय अरमान और उसके साथियों के पास से यूपी एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज़ भी जब्त किए थे। अरमान पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप है। सूबे मे योगी सरकार-एक में स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री रहते हुए नौकरी के नाम पर अरमान पर कुछ लोगों से पैसा ऐंठने के आरोप है। अरमान खान और उसके चार साथियों के सरकारी नौकरी के नाम में पर करोड़ों ठगी करने का मामला सामने आया था।
कौन है आरोपी अरमान?
अरमान पर आरोप है कि वह पत्रकारों के साथ मिलकर कथित तौर पर नौकरी के नाम पर धन उगाही करता है। इन सभी मामलों की जांच यूपी एसटीएफ की लखनऊ यूनिट कर रही है. अरमान खान, स्वामी प्रसाद मौर्य के सचिव भी रह चुके हैं. साल 2009 में बसपा में नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से चुनाव लड़ने आये, तभी से पडरौना नगर के रहने वाले अरमान खान उनके साथ रहने लगा। बताया जाता है कि अरमान खान, स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ साये की तरह रहता था।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular