अवधनामा संवाददाता
एलपीजीसीएल में मैराथन संपन्न
ललितपुर। एलपीजीसीएल परिसर में अधिकारियों व परिजनों की 6वीं वार्षिक मैराथन का आयोजन किया। इस मैराथन का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बढ़ावा देने के लिए था। इस मैराथन में बच्चे, महिला और पुरूषों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कंपनी के सीईओ ए.एन. सार ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ करते हुये फिट और स्वस्थ्य रहने के महत्व को समझाया। मैराथन में महिला समूह में प्रथम मीरा यादव, द्वितीय विमला यादव, तृतीय साधना जोसेफ रहीं। 40 वर्ष से ऊपर आयु समूह में प्रथम आनंद, द्वितीय सनी सप्रू व तृतीय पुनदेव प्रसाद रहे। 40 वर्ष तक आयु समूह में प्रथम रोहित सिंह, द्वितीय विशाल पाण्डेय व तृतीय सोहराब अली रहे। कक्षा पहली और दूसरी प्रथम शिवम शाह, द्वितीय केशव यादव, तृतीय देवांश राणा रहे। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक में प्रथम सात्विक नामदेव, द्वितीय एड्रिक चौरसिया, तृतीय मिहित सिंह रहे। कक्षा 6 और ऊपर के वर्ग में प्रथम वंश अग्रवाल, द्वितीय लोकेश यादव, तृतीय संदेश नामदेव रहे। इस अवसर पर आर.एन. बेदी, मनोज मेहता, आलोक श्रीवास्तव, अखिलेश खुरासवार, अभिनव भारद्वाज, सन्नी सप्रू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।