काम पर ध्यान दे प्रदेश आकार , लोगों कली जिंदगी जरुरी : अरशद अली

0
95

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  (Prayagraj) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव/ प्रभारी प्रयागराज वसीम अंसारी, शहर अध्यक्ष नफीस अनवर,व अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली  जी ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कल जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बयान देते हुए कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और कहना चाहते हैं कि माननीय योगी जी आप हम पर मुकदमा दर्ज करें या हमारी संपत्ति जब्त करें, हम डरने वाले लोग नहीं हैं और एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जनता की आवाज को प्रदेश की जनता व सरकार के सामने रखते रहेंगे ।
आज पूरे उत्तर प्रदेश में लोग ऑक्सीजन की कमी , अस्पताल में बेड की अनुपलब्धता ,जीवन रक्षक दवाइयों की कमी के कारण सड़कों पर मरने को मजबूर हैं और योगी जी इन कमियों को दूर करने के बजाए विपक्ष की आवाज को दबाने में ज्यादा व्यस्त दिख रहे है ।
पिछले लाक डाउन में भी पूरे देश ने देखा किस तरह से कांग्रेस के सिपाही उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान के प्रत्येक जिले में लोगों के सुख-दुख के साथ खड़े रहे ।
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार वर्तमान मौजूदा हालात में भी कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही आम जनमानस के सुख दुख में साथ खड़ा है ।
अंत में उन्होंने कहा कि लोग पुलिस के चालान के डर से नहीं बल्कि अपने व अपने लोगों की जीवन की सुरक्षा हेतु मास्क  का प्रयोग करें,  सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें और कम से कम बाहर निकले
—————————–

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here