सैफई पहुँचकर मुलायम सिंह यादव को प्रदेश सचिव ने दी श्रद्धाजंलि

0
3075

अवधनामा संवाददाता

किछौछा अम्बेडकरनगर।  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव मोहम्मद मोईन एडवोकेट ने सैफई में पहुंचकर दिवंगत सपा संस्थापक ,पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षामंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी तथा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता सभा प्रदेश सचिव मोहम्मद मोइन एडवोकेट ने कहा कि नेता जी हम लोगों के बीच भले नही हैं पर हम सभी के दिलों में सदैव बने रहेंगे , नेता जी सभी समाजवादियों के लिए एक मिसाल हैं जो हम सभी को हमेशा संघर्ष करने के लिए प्रेरित करते  रहेगें।अधिवक्ता मोईन ने कहा कि नेता जी एक युग पुरुष थे,जिनका हम सबके बीच से जाना अपूर्णीय क्षति है।वे जो लकीर खींचकर चले गए हैं, वहां तक जनसामान्य के लिए पहुँचना असम्भव है।हम लोग उनके जीवन से सदैव प्रेरणा लेते रहेंगें।और सामाजिक समस्याओं से लड़ते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगें।यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here